Jaipur
REET 2021 के Admit Card हुए जारी- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2021 के 32 हजार पदों के लिए आयोजित हो रही Rajasthan eligibility examination for teacher (REET) 2021 की विस्तृत विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये गए थे। लेकिन EWS आरक्षण में दी गयी आयु सीमा में छूट के बाद संसोधित विज्ञप्ति जारी होकर दुबारा से ऑनलाइन आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए गए।
Big Breaking News- आज दिनांक 17 सितम्बर 2021 को सांय 7:30 बजे से Reet 2021 Exam के Admit Card download कर सकते है। एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
REET
2021 की Short
Advertisement को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर
जाए-
REET वैधता 3 साल की ही होंगी, शिक्षा मंत्री का बयान
REET 2021 के आयोजन से पूर्व इसके नियमों सहित अन्य कही महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है जहाँ योग्यता, विस्तृत पाठ्यक्रम, वेटेज सहित अन्य बदलाव किए गए है जिनका उल्लेख विस्तृत विज्ञापन में किया गया है.
REET 2021 के महत्वपूर्ण बदलावों के साथ ही आज जारी विस्तृत विज्ञापन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर
जाए-
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में लेवल 2 के पदों पर चयन REET के 90% एवं स्नातक के 10% के आधार पर होंगा- शिक्षा मंत्री
REET 2021 Exam Important Dates:-
ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि:- 21 जून 2021
शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि:- 5 July 2021
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि:- 17 सितम्बर
परीक्षा तिथि:- 26 सितम्बर 2021
Server Link 4----REET Level 1 & Level 2 के Admit Card को Application Number एवं Date of birth से डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें-
नोट:- Rajasthan eligibility examination for teachers 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की निर्धारित वेबसाइट पर 21 जून 2021 से शुरू हो जाएंगे। विस्तृत विज्ञापन के साथ ही लेवल 1 एवं लेवल 2 का विस्तृत विषयवार सेलेब्स भी डाल दिया गया है जिसे आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
REET 2021 के लेवल 1 के विस्तृत विषयवार सेलेब्स को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाए-REET 2021 का विस्तृत पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है और अंकभार के रूप में विषयवार वर्गीकरण भी जारी कर दिया गया है। इस बार राजस्थान के इतिहास, कला संस्कृति, भूगोल को भी शामिल किया गया है।
REET 2021 के लेवल 2 के विस्तृत विषयवार सेलेब्स को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाए-
Server Link 1 & Server Link 2----REET Level 1 & Level 2 के Admit Card को Application Number एवं Date of birth से डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें-
रीट भर्ती 2021 के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाए-
राजस्थान की सभी भर्तियों की लेटेस्ट अपडेटेड सूचना पाने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके हमारे Telegram ग्रुप में जुडे- clickhere
0 Comments