बीकानेर
पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा Pre D.El.Ed (BSTC) के परिणाम (राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट 7 अक्टूबर को जारी कर दिया गया था) के बाद अब कॉलेज चयन के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान एवं कॉलेज चयन की प्रकिया का कलेण्डर जारी कर दिया है जिसके तहत कार्यालय, समन्वयक, प्री डी.एल.एड. परीक्षा एवं पंजीयक, प्रारम्भिक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर ने प्रेस नोट जारी कर सूचना दी है।
BSTC कॉउंसलिंग हेतु जारी प्रेस नोट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाए-
विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुरूप कॉउंसलिंग पंजीयन के रूप में 3,000 रुपये का शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग या ICICI बैंक के माध्यम से चालान जमा करवाना होगा, जिसके लिए 26 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक की तिथि निर्धारित की गयी है।
BSTC कॉउंसलिंग के लिए कॉलेज विकल्प का चयन करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाए- (Available Now)
ऑनलाइन काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थी के पास कॉउंसलिंग आईडी होना जरूरी है जो कॉउंसलिंग के दौरान दर्ज करनी होंगी। कॉउंसलिंग आईडी रिजल्ट शीट के नीचे दर्शायी गयी थी।
यदि आपके पास कॉउंसलिंग आईडी नही है तो नीचे दिये गये लिंक पर जाकर देखे-
(नोट:- इस लिंक पर जाकर रिजल्ट पर जाए जिसके बाद अपने रोल नम्बर या अन्य डिटेल्स से रिजल्ट को दुबारा देखे जिसके नीचे कॉउंसलिंग आईडी लिखी होगी तथा इसका भविष्य की उपयोगिता के लिए प्रिंट ले लेवे या पीडीएफ में सेव कर लेवे।)
चालान कटवाने के बाद अभ्यर्थी को नीचे दी जा रही लिंक पर जाकर अपनी पसंद की कॉलेजो का चयन करना होगा जिनमे वो प्रवेश लेना चाहते है। कॉलेज के विकल्पों के चयन के लिए 26 अक्टूबर से 3 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
BSTC की कॉलेज की लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाए-
कृपया अपनी कॉलेज चॉइस भरने से पहले ऊपर दी गयी लिंक पर जाकर दिए गए 336 कॉलेज में से अपनी पसंद की कॉलेज के कोड को अपने पास अवश्य लिखकर रखे उसके बाद कॉलेज के विकल्प का चयन करें।
0 Comments