जयपुर बड़ी अपडेट!
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
Rajasthan Staff Selection
Board, Jaipur
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही LDC
2018 के लिए दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम 23 दिसंबर से 07 फरवरी तक जयपुर के दो सेंटरो राजकीय गुरुनानक भवन संस्थान एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर जयपुर में किया गया था | उसके बाद अनुपस्थित अभ्यर्थियों का 8 फरवरी को और PH अभ्यर्थियों का 13 फरवरी को दस्तावेज सत्यापन किया गया था|
दस्तावेज सत्यापन पूर्ण होने के बाद आज 14 फरवरी को फाइनल कटऑफ के साथ एक गुना चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गयी है और जोइनिंग कब तक होगी इसकी ऑफिसियल पूरी जानकारी नीचे दी गयी है |
RSSB LDC 2018 फाइनल कटऑफ के साथ एक गुना चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर जाये-
Click here
सबोर्डिनेट के डिपार्टमेंट की लिस्ट निम्नलिखित है-
एक गुना चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट 3 पोस्ट प्रेफरेंस के हिसाब से जारी की गयी है और कट ऑफ केवल अधीनस्थ विभाग/कार्यालय की जारी की गयी है, इसमें उक्त 3 पोस्ट प्रेफरेंस निम्नलिखित है-
1. शासन सचिवालय
2. राजस्थान लोक सेवा आयोग
3. अधीनस्थ विभाग/कार्यालय (सबोर्डिनेट डिपार्टमेंट)सबोर्डिनेट के डिपार्टमेंट की लिस्ट निम्नलिखित है-
1.कलेक्ट्रेट
2.रिलीफ एंड डिजास्टर मैनेजमेंट
3.डिविजनल मिनिस्टर
4.सर्किट हाउस
5.एनर्जी डिपार्टमेंट
6.कमिश्नर कमर्शियल टैक्स
7.एग्रीकल्चर
8.लोकल फंड ऑडिट डिपार्टमेंट
9.लोकायुक्त सचिवालय
10.डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन
11.डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन
12.फूड एंड सिविल सप्लाई
13.प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर एसएमएस मेडिकल कॉलेज
14.टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट
15.रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट
16.स्टेट इंश्योरेंस एंड जीपीएफ
17.चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी
18.कमिश्नर देवस्थान
19.इलेक्शन डिपार्टमेंट
20.डायरेक्टर वूमेन एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट
21.डायरेक्टर माइंस एंड टेक्नोलॉजी
22.कमिश्नर एक्साइज
23.आईजी रजिस्ट्रेशन एंड स्टैंप
24.रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटीज 25.सेक्रेटरी डिपार्टमेंट
26.डायरेक्टर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी
27.स्टेट मोटर गैरेज कंट्रोलर
28.इकोनामिक एंड स्टैटिकल डायरेक्टरेट
29.कमिश्नर इंदिरा गांधी नहर
30.इकोनॉमिकल एंड स्टैटिकल 31.प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर मेडिकल 32.कॉलेज कोटा
33.डिविजनल कमिश्नर जयपुर
34.प्रिंसिपल चीफ फारेस्ट कंजर्वेशन
35.डायरेक्टर माइंस एंड जूलॉजी
36.डीजी होमगार्ड
37.राजस्थान सिविल सर्विस अपील ट्रिब्यूनल
38.डायरेक्टर सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट
39.डायरेक्ट पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट
40.कमिश्नर ट्रांसपोर्ट
41.स्टेट इलेक्शन कमीशन
42.डायरेक्टर एग्रीकल्चर वाटर एंड लैंड कंजर्वेशन
43.कमिश्नर सेटलमेंट
44.पंचायती राज डिपार्टमेंट
45.इवेलुएशन एंड ऑर्गेनाइजेशन डिपार्टमेंट
46.डायरेक्टर माइनॉरिटी अफेयर्स
47.लोकल फंड ऑडिट डिपार्टमेंट
48.डायरेक्टर आरकेलॉजी म्यूजियम डिपार्टमेंट
49.कमिश्नर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट
50.डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन,
और इन सब के अलावा हर डिस्ट्रिक्ट में एजुकेशन डिपार्टमेंट भी होता है ।
नमस्ते भाइयो और बहनो जैसे कि सभी को पता है एलडीसी का फाइनल रिजल्ट आ चुका है । अब 17 फरवरी तक रिजल्ट की फ़ाइल ARD पहुच जाएगी। 17 से ARD में काम स्टार्ट हो जाएगा जोइनिंग के लिए। इसके लिए 4 सदस्यों की टीम बनाई गई है, जिनको मुश्किल से 15 दिन का समय लगेगा सरकार भी सकारात्मक है जोइनिंग देने के लिए। सबकुछ सही रहा तो होली पर सभी चयनित भाइयो और बहनो को नियुक्ति भी मिल जाएगी। अब आपको जोइनिंग मिलने के होली से पहले के पूरे पूरे चांस है।
और जोइनिंग बाद ही वेटिंग लिस्ट आएगी ।
ये ऑफिसियल न्यूज़ देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे-
ये ऑफिसियल न्यूज़ देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे-
Sk job Alert ↓↓↓
शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट Telegram पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े।
0 Comments