जयपुर।
प्रदेश में लंबित भर्तियों को लेकर गहलोत सरकार गंभीर है। लंबित भर्तियों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ अधिकारियों से साथ विभिन्न विभागों में पेंडिंग पड़ी भर्तियों की समीक्षा की।
- ü CM की समीक्षा बैठक पर CM गहलोत ने ट्वीट करके क्या कहा देखने के लिए इस लिंक पर जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी विभागों में रिक्त पदों के लिए लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करें। गहलोत ने अधिकारियों को साफ संदेश भी दे दिया कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और सभी भर्तियों को तय समय में पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए वे स्वयं हर माह पेंडिंग पड़ी भर्तियों को लेकर समीक्षा करेंगे।
- ü CM ने लम्बित भर्तियो को लेकर क्या दिया आदेश....देखने के लिए इस लिंक पर जाए।
सीएम ने कहा कि भर्तियों के लिए संबंधित विभाग, कार्मिक विभाग एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड आपस में समन्वय कर जल्द से जल्द चयन और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करें। सीएम गहलोत ने कहा कि अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम जल्दी और समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
- ü रीट की विज्ञप्ति को लेकर भी CM अशोक गहलोत ने क्या कहा देखे इस लिंक पर।
उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से अभ्यर्थियों के दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से सत्यापित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा ताकि प्रक्रिया समय पर पूरी हो और अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति मिल सके।
- ü 22840 रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी करने का दिया आदेश....कौन कौन से पदों पर जारी होंगी विज्ञप्ति देखे इस लिंक पर
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिन भर्तियों के विषय में न्यायालयों में प्रकरण लंबित हैं उनको शीघ्रता से निस्तारित करवाने के लिए मुख्य सचिव के स्तर पर समीक्षा की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न भर्तियों के दौरान न्यायालयों में वाद दायर होने से भर्तियों में आ रही अड़चनों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि राज्य सरकार भविष्य में इस संबंध में न्यायिक वादों को उत्पन्न होने से रोकने लिए ठोस निर्णय ले सके।
- ü RPSC एवं RSSB की भर्तियो एवं ऑनलाइन डोकोमेंट वेरिफिकेशन पर CM ने क्या कहा देखे इस लिंक पर
बैठक में कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 31,513
पदों पर नियुक्तियां दी गई है तथा 28,601 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। गहलोत ने इस पर कहा कि जिन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं, उनमें चयन प्रक्रिया जल्द पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।
- ü कांग्रेस सरकार में कितने पदों पर मिली है नियुक्ती और कितनी भर्तिया है लम्बित देखने के लिए इस लिंक पर जाए।
- v Sk job Alert ↓↓↓
शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े।
0 Comments